अपराध
एटीएम कार्ड बदलकर लोगों को लूटने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी| लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा दो शातिर अपराधी सत्येन्द्र कुमार व
राहुल कुमार जो एटीएम कार्ड बदलकर विभिन्न स्थान प्रान्त व गैर-प्रान्त में आपराधिक
घटना कारित करते है को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 36 एटीएम कार्ड व
25,000 रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त तीन अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार
30 जुलाई को थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा पुलिस
आयुक्त वाराणसी ए. सतीश गणेश द्वारा अपराध व अपराधियों एंव घटनाओ के अनावरण हेतु
चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन व अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा
जोन के निर्देशन मे व सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ एवं प्रभारी निरीक्षक थाना लालपुर
पाण्डेयपुर के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान रिंग रोड आजमगढ़ अण्डर बाइपास पुल के पास से दो
शातिर अपराधी (1) सतेन्द्र कुमार पुत्र राम सुहाग निवासी भोपालपुर उमरी कलां थाना गम्भीरपुर
जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 27 वर्ष व (2) राहुल कुमार पुत्र हरिवंश निवासी- भोपालपुर उमरी
कलां थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को समय सुबह 03.30 बजे गिरफ्तार किया गया। थाना
लालपुर पाण्डेयपुर पर मु0अ0सं0 0233/2022 धारा 417,420 भा0द0वि0 व 66 D IT ACT
पंजीकृत अभियोग में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना प्र0नि0 सतीश कुमार यादव मय हमराह साथ पूर्व में एटीएम कार्ड बदल कर चोरी की घटनाओं को अन्जाम देने वाले अभियुक्तगण का सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चिन्हित कर घटना के अनावरण करने हेतु प्रयास किया जा रहा था।जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एटीएम बदल कर घटना कारित करने वाले तीन अपाचे मोटर साइकिल से रिंग रोड अण्डर बाइपास पुलिया के पास आ रहे है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। उक्त सूचना पर विश्वास करके थाना लालपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।