Connect with us

अपराध

एक ही रात दो व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर चोरी

Published

on

हौसला बुलंद बेखौफ चोरों ने दुकान के अंदर शराब का भी किया सेवन

ज्वेलरी एवं मैडिकल की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना

सीसी कैमरे का डीबीआर साथ उठा ले गए

रिपोर्ट – विक्की मध्यानी

वाराणसी| चांदमारी शिवपुर थाना क्षेत्र के भोजूबीर सिंधोरा मार्ग पर बड़ालालपुर में चोरों ने स्वर्ण सिंह के कटरे में चोरों ने ज्वेलरी एवं मेडिकल की दुकान से दवाईयां, सोने चांदी के आभूषण, नगदी सहित दस लाख रुपये पर हाथ साफ कर दिया। साथ ही दोनो दुकानों में लगे सीसी कैमरे एवं तार को तोड़ते हुए डीबीआर को साथ उठा ले गए।
जीवनदीप पब्लिक स्कूल के ठीक सामने स्वर्ण सिंह के कटरे में ऐढे निवासी शैलेष पांडेय की मेडिकल की दुकान एवं बेलवरिया निवासी अनिल वर्मा की जबेलरी की दुकान है। बीती रात को चोर पीछे से चाहरदीवारी फादकर अंदर घुसे। पहले मेडिकल का शटर तोड़कर दुकान में घुसे वहां से महंगी दवाईयां और 85 हजार नगद चुरा लिए। मेडिकल की दुकान में से सेंध लगाकर नवरत्न ज्वेलर्स की दुकान में घुसे। तिजोरी का ताला तोड़कर चार किलो चांदी, 100 ग्राम सोना एवं 25 हजार नागद उठा ले गए। सोने के दुकान के मालिक अनिल वर्मा के अनुसार लगभग आठ लाख से ज्यादा की संपत्ति की चोरी हुई है।
सुबह जब मेडिकल स्टोर्स के मालिक शैलेष पांडेय पहुचे तब जनकारी हुई। उन्होंने अनिल वर्मा के साथ पुलिस को सूचना दी। फैंटम एवं 112 की पुलिस घटना की तफ्तीश कर चली गयी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa