वाराणसी
“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में हुआ वृक्षारोपण

वाराणसी। “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत 9 जुलाई 2025 को श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज, परमानंदपुर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज की प्राचार्या प्रो. मिथिलेश सिंह ने किया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह अभियान मातृभूमि और प्रकृति के प्रति सम्मान और समर्पण की भावना को प्रकट करता है। माताओं के नाम पर वृक्षारोपण करके न केवल उन्हें सम्मान दिया जाता है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी मातृत्व की श्रद्धांजलि के रूप में जोड़ा जाता है।प्रो. आभा सक्सेना ने अपने विचार रखते हुए कहा कि धरती को मां का स्वरूप माना गया है और हरियाली उसका श्रृंगार है।
ऐसे में हमें धरती की उर्वरता, स्वच्छता और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा की जिम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण का आह्वान किया।
प्रो. दुष्यंत सिंह ने कहा कि जिस प्रकार मां एक परिवार के पोषण और विकास की आधार होती हैं, उसी प्रकार वृक्ष पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। हमारी संस्कृति में मां और वृक्ष दोनों ही वंदनीय हैं और दोनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना हमारा कर्तव्य है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. सरला सिंह, श्रीमती शोभा प्रजापति, श्रीमती मेनका सिंह, डॉ. विभा सिंह, डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, डॉ. रश्मि सिंह, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, श्रीमती सरोज भास्कर सहित एनसीसी की छात्राएं भी मौजूद रहीं।