चन्दौली
ऋषभ ने विदेशी सरजमीं पर किया देश का नाम रोशन

चंदौली। किसी शायर ने लिखा है ‘‘विकल्प बहुत मिलेंगे मार्ग भटकाने के लिए, लेकिन संकल्प एक ही काफी है मंजिल तक जाने के लिए’’। उक्त पंक्ति नगर पंचायत के वार्ड नं. छह इंदिरा नगर निवासी शिवदास अग्रहरि के पुत्र ऋषभ अग्रहरि पर सटीक बैठ रहा है। ऋषभ ने विदेशी धरती पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर जनपद चंदौली सहित पूरे देश का नाम गौरवान्ति किया है। ऋषभ का चयन ओमान अण्डर 19 क्रिकेट में होने पर परिजनों सहित नगरवासियों में हर्ष व्याप्त है।
बताते चलें कि, नगर के वार्ड नं. इंदिरा नगर निवासी गोपाल अग्रहरि से पौत्र व शिवदास अग्रहरि के पुत्र ऋषभ का बचपन से ही क्रिकेट के प्रति लगाव रहा। अपनी मेहनत व लगन से उसने ओमान क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का गौरव प्राप्त किया। उसकी सफलता पर परिजनों सहित नगरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पिता शिवदास ओमान में रहकर अपना व्यापार करते है। पुत्र का क्रिकेट के प्रति लगाव व समर्पण देख पिता ने उसकी पूरी मदद की। इसी के बदौलत आज ऋषभ का चयन ओमान देश की अण्डर 19 क्रिकेट में हो गया।
ऋषभ ने ओमान की ओर से क्रिकेट टीम में हिस्सा लेते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में नेपाल खेलने के लिए गया। वहां जीत हासिल कर ओमान की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल हो जाएगा। इसकी जानकारी पर शनिवार को नगर पंचायत के वार्ड नं. छह इंदिरा नगर में क्रिकेट एसोसिएशन (सीसीए) के अध्यक्ष हरिश्चंद्र अग्रहरि ने बैठक कर ऋषभ की सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हरिश्चंद्र अग्रहरि ने कहा कि यह सभी जनपदवासियों के लिए गौरव का पल है। जनपद का लाल ऋषभ ने आंकाक्षी जिला का नाम विदेशी धरती पर रोशन किया है। इस दौरान लोगों ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार किया।
इस मौके पर सचिव अविनाश पांडेय, ज्वाइंट सेक्रेट्री अवधेश चौरसिया, ईश्वरचंद्र, एडवोकेट इंदू जी, पूर्व सभासद बबलू सेठ, धनजी, पियूष गुप्ता, मोतीलाल गुप्ता, राहुल अग्रहरि, संजय, हरिदास, युवराज गुप्ता, रोहित राज गुप्ता, यशराज गुप्ता, राकेश गुप्ता, अभिनव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।