Connect with us

वाराणसी

उपनिदेशक सूचना (अयोध्या धाम) ने बाबा दरबार मे टेका मथ्था, लिया आशीर्वाद

Published

on

वाराणसी। अयोध्या धाम के उपनिदेशक सूचना और मुख्यमंत्री मीडिया सेन्टर लोकभवन उत्तर प्रदेश, लखनऊ के प्रभारी डॉ मुरली धर सिंह (शास्त्री) ने शनिवार को बाबा दरबार में मत्था टेककर बाबा का आशीर्वाद लिए।
डॉ सिंह अपनी पत्नी अनीता भारद्वाज के साथ शनिवार की सुबह बाबा विश्वनाथ दरबार में आचार्य पंडित ओम प्रकाश जी के आचार्यत्व में अभिषेक किये और मंदिर परिसर में बाबा के अर्चक पं श्रीकांत मिश्र से आशीर्वाद प्राप्त किये।

प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में काशी आये डॉ सिंह ने बताया कि काशी से मेरा पुराना नाता है हमने यहां रहकर सीएचएस और यू पी कालेज में शिक्षा ग्रहण की और 1993 से 1997 के बीच बनारस में जिला सूचना अधिकारी के रूप में कार्य करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ, आज बाबा की नगरी का बदला स्वरूप और शहर में हुए बिकास,साफ सफाई देखकर मन प्रशन्न हो गया। आज भी बनारसी कचौड़ी और जलेबी का कोई जवाब नही है।

काशी यात्रा के दौरान आए डॉ सिंह ने अपने द्वारा लिखित पुस्तक “श्री अयोध्या धाम, ओरछा धाम काशी धाम की यथार्थ गाथा” को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय सचिव नागेश्वर सिंह एवं जिलाध्यक्ष सी बी तिवारी (राजकुमार) को सप्रेम भेंट करते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या धाम में आने के लिए आमंत्रित किये।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page