वाराणसी
उपज वाराणसी इकाई के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर पत्रकारों के समस्याओं के संबंध में सौंपा पत्रक
वाराणसी। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स उपज वाराणसी इकाई के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में वाराणसी जनपद के जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अमित वर्मा (सब डिविजनल मजिस्ट्रेट), को पत्रकारों के विभिन्न समस्याओं के संबंध में आज दो पत्रक सौंपा।
जिलाध्यक्ष विनोद बागी ने बताया कि एक पत्रक में पत्रकारों के सुरक्षा की गारंटी, आयुष्मान कार्ड एवं जनपद में संचालित हो रहे सिटी बसों में निशुल्क यात्रा के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा गया।




महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे पत्रक में जिला स्तरीय स्थाई समिति के गठन शीघ्र करने की मांग रखी गई है जिससे पत्रकारों की समस्याओं को शासन-प्रशासन को समय से अवगत कराया जा सके। पत्रक सौंपे पर जाने के बाद उन्होंने पत्रकारों को विश्वास दिलाया, कि आपकी मांग शासन स्तर पर पहुंचा दी जाएगी। और इन विषयों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर यथाशीघ्र इसे लागू करने पर विचार किया जाएगा। मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, जिला मंत्री प्रज्ञा मिश्रा, जिला मंत्री सुमित कुमार, जिला मंत्री अशोक कुमार पांडे, कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार, प्रदीप कुमार कनौजिया, महावीर प्रसाद श्रीवास्तव मौके पर मौजूद थे|
