Connect with us

वाराणसी

उद्यमियों ने औद्योगिक आस्थान को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर दी स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने उद्यमियों में बाटे डस्टबिन

Published

on

वाराणसी।महात्मा गांधी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर दिनांक 1 अक्टूबर 2022 दिन शनिवार अपराह्न 2.30 बजे दी स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा औद्योगिक आस्थान स्वच्छता सप्ताह एवं कूड़ा संग्रह हेतु कूड़ेदान का वितरण का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री उमेश कुमार सिंह संयुक्त आयुक्त उद्योग वाराणसी एवं विंध्याचल मंडल तथा सम्मानित अतिथि श्री मोहन कुमार शर्मा उपायुक्त उद्योग वाराणसी एवं राजेश कुमार चौधरी उपनिदेशक एमएसएमई वाराणसी रहे।
कार्यक्रम में विषय स्थापना करते हुए दी स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजेश भाटिया ने अपने उद्बोधन में स्वच्छता के महत्व को इंगित करते हुए महात्मा गांधी को याद किया उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर से 1 सप्ताह तक उद्यमी औद्योगिक आस्थान में स्वच्छता अभियान चलाएंगे अपने कारखाना परिसर के अंदर तथा बाहर पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखेंगे आज इस कार्यक्रम में सभी उद्यमियों को इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से अपने कारखानों के कूड़ा संग्रह हेतु डस्टबिन दिए जा रहे हैं औद्योगिक आस्थान सहकारी समिति द्वारा प्रतिदिन प्रत्येक कारखाने से कूड़ा उठा लिया जाएगा उन्होंने सभी उद्यमियों से अनुरोध किया कि आज के बाद कोई भी कूड़ा सड़क पर नहीं फेकेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त उद्योग श्री उमेश कुमार सिंह ने दी स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए स्वच्छता का आम जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को विस्तार से बताया, उन्होंने उद्यमियों का आवाहन करते हुए कहा कि औद्योगिक आस्थान चांदपुर में सड़क सीवर नाली तथा वृक्षारोपण का कार्य आप सब के सहयोग से बहुत ही अच्छी तरीके से हुआ है अब इन सारी व्यवस्थाओं को स्वच्छता से रखने की जिम्मेदारी उद्यमियों की है।
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि उपायुक्त उद्योग श्री मोहन कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में उद्यमियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही औद्योगिक आस्थान में कूड़ा डंप करने हेतु स्थान निर्धारित कर दिया जाएगा तथा उस निश्चित स्थान से एक निश्चित अंतराल पर कूड़ा उठा कर करसड़ा स्थित प्लांट को भेजा जाएगा।
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि श्री राजेश कुमार चौधरी उपनिदेशक एमएसएमई ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार स्वच्छता के इस अभियान में उद्यमियों के साथ सदैव सहयोग की भूमिका में है।
एमएसएमई के सहायक निदेशक श्री वीके राणा ने उपस्थित उद्यमियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के महासचिव श्री नीरज पारिख ने तथा धन्यवाद प्रस्ताव एसोसिएशन के उप सचिव श्री मनीष कटारिया ने किया
कार्यक्रम श्री राजेश वर्मा,श्री राजीव जयपुरिया, श्री जितेंद्र लालवानी, श्री ज्ञानेश्वर गुप्ता, श्री नारायण कोठरी, मो कादिर, श्री अमित कुमार गुप्ता,श्री उमाशंकर श्रीवास्तव, श्री संकल्प गुप्ता, श्री देवेन्द्र मोहन गुप्ता, श्री अनिल पाठक, श्री अंजनी कुमार सिंह आदि उद्यमी उपस्थित रहे ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa