वाराणसी
उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की मासिक बैठक संपन्न
वक्ताओं ने अन्य कार्यालयों में भी हेल्पडेस्क खोलने की मांग की
वाराणसी। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की वाराणसी शाखा की मासिक बैठक आज डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन, पीडब्लूडी, वाराणसी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इं. एस. डी. मिश्र ने की, जबकि संचालन जिलामंत्री अवध नारायण पाण्डेय द्वारा किया गया।
बैठक की शुरुआत में नए सदस्यों का परिचय कराया गया और उनका स्वागत किया गया। इसके बाद जिलामंत्री ने पिछली कार्यवाही का विवरण प्रस्तुत किया, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकृति दी।
बैठक में पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी श्री एस. राजलिंगम द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट रविशंकर सिंह को नोडल अधिकारी और मुख्य कोषाधिकारी गोविन्द सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करने की सराहना की गई। इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट दफ्तर में हेल्पडेस्क खोलने पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वक्ताओं ने अन्य कार्यालयों में भी हेल्पडेस्क खोलने की मांग की।
सदस्यों से अपील की गई कि वे अपना जीवन प्रमाण-कोषागार में जमा करते समय पारिवारिक पेंशन/जीवनकालीन अवशेष के लिए पात्र परिजनों का विवरण निर्धारित प्रारूप में भरकर अवश्य जमा कराएं।
संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति, उ०प्र०, मण्डलीय शाखा वाराणसी के सह-संयोजक अवध नारायण पाण्डेय ने सूचित किया कि मण्डलीय शाखा-वाराणसी का चुनाव 12 नवम्बर, 2024 को दोपहर 12.00 बजे इसी स्थान पर आयोजित होगा।
बैठक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल किराये में छूट की बहाली और पेंशनर्स के रोके गए मंहगाई राहत की तीनों किश्तों के एरियर के भुगतान संबंधी शासनादेश निर्गत करने की मांग राज्य सरकार से की गई।
बैठक में इं. शमसुल आरेफिन, डा. परमहंस मिश्र, इं. आर. पी. मिश्र, एचएसएसपी विश्वकर्मा, हीरालाल प्रसाद, देवेन्द्र लाल, एस. एन. मणि, अमरदेव सहित कई प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार रखे।