वाराणसी
उत्तर प्रदेश ने राज्यस्तरीय शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता में लहराया परचम

वाराणसी। जनपद के चोलापुर के संदहां में आयोजित राज्यस्तरीय शिक्षक क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। सोमवार को खेले गए पहले मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने झारखंड को 5 रनों से हराया।
उत्तर प्रदेश की टीम ने 10 ओवरों में 104 रन बनाए, जिसके जवाब में झारखंड की टीम लक्ष्य से 5 रन दूर रह गई। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया, जिसमें उत्तर प्रदेश ने जीत दर्ज करते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।
विजेता टीम के कप्तान धर्मेंद्र कुमार को खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने ट्रॉफी प्रदान की और बधाई दी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरीश सिंह भोला ने खिलाड़ियों की सराहना की। कार्यक्रम में संतोष यादव, अवनीश सिंह, धर्मेंद्र यादव, अवधेश यादव, और श्रवण समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।