वाराणसी
ई – स्टांप को और सरल बनाया जाएगा – मंत्री रविंद्र जायसवाल

रिपोर्ट – राघवेंद्र प्रताप सिंह (अधिवक्ता)
वाराणसी। मंत्री रविंद्र जायसवाल ने दी बनारस बार एसोसिएशन में वाटर कूलर का उद्घाटन किया। जहां उनका अंग वस्त्र व मोमेंटम देकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के बाद स्टॉप मंत्री ने प्रबंधन कार्यालय के विस्तारीकरण व सुंदरीकरण के कार्यों का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसमें उन्होंने यह बताया कि इ स्टांप को और सरल बनाया जाएगा। जिसमें परचून की दुकान से भी ईस्टाम खरीदने की व्यवस्था की जाएगी ताकि आम आदमी को परेशानी ना उठानी पड़े। वह भीड़ को देखते हुए किसी भी जगह की रजिस्ट्री किसी भी ऑफिस से संपन्न कराई जा सकती है। दान पत्र में जो रसीद परसेंटेज पर कटती है उसको ज्यादा से ज्यादा ₹20000 करने हेतु विभाग से वार्ता चल रही है उक्त आयोजन में सब रजिस्टार पंकज सिंह प्रदीप सिंह चतुर्वेदी आईजी डीआईजी स्टांप सुरेश तिवारी व अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।