Connect with us

मनोरंजन

इंपा को मिला इंटरनेशनल फेडरेशन आॅफ फिल्म प्रोड्युसर एसोसिएशन (एफआई एपीएफ ) की सदस्यता

Published

on

वार्षिक सर्वसाधारण सभा में प्रेसिडेंट अभय सिन्हा ने की घोषणा

मुंबई। भारतीय फिल्म निर्माताओं की उन्नति, उनकी आय में वृद्धि और सिनेमा में नई क्रांति लाने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्युसर्स एसोसिएशन (इंपा) को इंटरनेशनल फेडरेशन आॅफ फिल्म प्रोड्युसर एसोसिएशन (एफआईएपीएफ ) की सदस्यता मिली है। इसके जरिए भारतीय फिल्म निर्माताओं को अंतराष्टÑीय मंचों पर अपनी फिल्मों को बढ़ावा देने का मौका मिलेगा। इस उपलब्धि के मद्देनजर इंपा द्वारा अपनी एक विशेष समिति का गठन भी किया गया है।

उक्त घोषणा इंपा के प्रेसिडेंट अभय सिन्हा ने मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित द क्लब में आयोजित इंपा की 85 वीं जनरल बॉडी मिटिंग में सोमवार को कहा. उन्हो ने कहा कि हमें सभी अंतराष्टÑीय फिल्म बाजार महोत्सवों मे पूर्ण प्रदर्शन का आश्वासन दिया गया है। इसके साथ ही श्री सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2023-24 में इंपा वेलफेयर ट्रस्ट के जरिए अपने नियमित कार्य केसाथ-साथ अपने सदस्यों के कल्याण को प्रार्थमिकता देना जारी है। 65 वर्ष से अधिक के जरुरतमंद वरिष्ठ सदस्यों को आजीवन पेंशन भी शामिल है।

साथ ही चिकित्सा आपात स्थिति का सामना करने वाले सदस्यों को स्वीकृत राशि सीधे उस अस्पताल के बैंक खाते में जमा करके सहायता प्रदान करते हैं जहां उनका उपचार हो रहा है। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारा आंतरिक शिकायत निवारण और मध्यस्थता न्यायाधीकरण पिछले एक साल से सक्रीय रुप से काम कर रहा है। हमने कई अनावश्यक मुकदमों का प्रभावी ढंग से निपटारा किया। इंपा की वृद्धि और सफलता उल्लेखनीय रही। यह सभी उपलब्धियां हमारे पदाधिकारियों और कार्य समिति सदस्यों के अथक प्रयास से संभव हो पाया।

अभय सिन्हा ने कहा कि मैं अपने संरक्षक श्री टी.पी.अग्रवाल जी का हृदय सेआभार व्यक्त करना चाहता हूंजिन्होने अपना अमुल्य मागदर्शन और निरंतन समर्थन देकर इंपा को विभिन् न उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम बनाया। इस अवसर पर निर्माता पहलाज निहलानी, इंपा की सिनीयर वाईस प्रेसिडे’ट सुषमा शिरोमणि,वाइस प्रेसिडेंट सुरेन्द्र वर्मा उर्फ टीनू वर्मा, अतुल पटेल, ट्रेजरार बाबू भाई थीबा, जनरल सेक्रेटरी कूक्कू कोहली, ज्वाईंट सेक्रेटरी महे न्द्र धारीवाल, जनरल सेक्रेटरी (एफएमसी) निशांत उज्जवल,ट्रेजरार (एफएमसी) राजकुमार पांडे, हरसुख भाई धाधुक (ट्रेजरार चैंप), अशोक पंडित, भरत पटेल, घनश्याम तालविया, जगदीश चंद्र बारिया, मनीष जैन, प्रदीप सिंह, राकेश नाथ रिक्कू, रोशन कुमार सिंह, संजीव सिंह, विनोद गुप्ता, यूुसुफ शेख, सेक्रेटरी अनिल नागरथ, लीगल एडवाईजर अशोक सरावगी, आरसी सिंह और मनोज ओझा आदि भी मौजद थे। इस बैठक में सालाना आय व्यय भी सदस्यों के समझ रखा गया जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से मंंजूरी दी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page