वाराणसी
आशा फार्मेसी कॉलेज में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न
पिंडरा (वाराणसी)। आशा फार्मेसी कॉलेज, कुसमुरा बड़ागांव वाराणसी में हाल ही में आक्टाविया हॉस्पिटल, शिवपुर वाराणसी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य और जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आसपास के लगभग 200 लोगों ने विभिन्न चिकित्सकों से स्वास्थ्य जांच और परामर्श लिया।
डॉ. श्रेयांशु (इंटर्नल मेडिसिन) और डॉ. अलीमा खान (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) ने अपनी टीम के साथ सभी मरीजों का चेकअप किया। इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य था कि ग्रामीण लोगों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं और सलाह प्रदान की जाए, ताकि उन्हें नियमित जांच और उपचार के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके।
शिविर में आशा फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एस.के. राय सहित सभी संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। इस तरह के आयोजन से ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाने और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने में मदद मिलती है।