चन्दौली
आलोक इंटर कॉलेज में कोलगेट ने चलाया जागरूकता अभियान, बच्चों में वितरित किए ब्रश-मंजन

दांतों की सफाई पर जागरूक हुए छात्र, लिया दिन में दो बार ब्रश करने का संकल्प
चंदौली। मुख्यालय स्थित आलोक इंटर कॉलेज, गौतम नगर के परिसर में शनिवार को कोलगेट कंपनी की ओर से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कंपनी के द्वारा बच्चों को अपने दांतों को स्वच्छ और मजबूत बनाने के लिए जागरूक किया गया। टीम लीडर ने कहा कि दांतों की सुरक्षा और मजबूती के लिए अच्छी प्रकार से देखभाल करना जरूरी होता है। सुबह और शाम ब्रश करने से दांतों के कीटाणु समाप्त हो जाते हैं। इससे आपके दांत स्वस्थ और मजबूत होते हैं। साथ ही बच्चों को ब्रश करने के तरीके से अवगत कराया गया।
प्रधानाचार्य डॉक्टर आनंद बहादुर ने कहा कि फास्ट फूड व टॉफी का अधिक सेवन दांतों को नुकसान पहुंचाता है। इससे दांत कमजोर हो जाते हैं। साथ ही मसूड़ों पर भी इसका असर पड़ता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि फास्ट फूड और अधिक टॉफी के सेवन से बचें।

तत्पश्चात कंपनी की ओर से प्रत्येक छात्र और छात्रा को ब्रश और मंजन उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इस दौरान बच्चों ने प्रतिदिन सुबह व रात्रि भोजन के पश्चात ब्रश करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में कोलगेट की पूरी टीम ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। टीम के सदस्यों ने विद्यालय के बच्चों की जागरूकता की सराहना की। इस मौके पर छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।