वाराणसी
आर जे पी पब्लिक स्कूल से निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
वाराणसी।आर जे पी पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में आज आजादी के 75 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया , जिसमे स्कूल के
छात्र-छात्राएं एवं शिक्षिकागण बढ़ चढ़ कर उत्साह से स्कूल परिषद से होते हुए बजरंग नगर कॉलोनी ,विश्वनाथपुरम से दौलतपुर पोखरा तक तक पैदल मार्च किये उक्त अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्यl गोल्डी पांडे द्वारा अमृत महोत्सव तिरंगा यात्रा को झंडा दिखाकर प्रस्थान किया I
तिरंगा यात्रा में मयंक चौबे, तुषार दुबे, काजल सिंह, रचना दुबे, श्रेया मिश्रा, समीक्षा पांडे, रमेश यादव ,विनोद, विष्णु राय आशीष,सहित अन्य गणमान्य लोग तिरंगा यात्रा में शामिल रहे I
Continue Reading
