वाराणसी
आर्य महिला में महिला स्वास्थ्य एवं सुरक्षा कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
वाराणसी| श्री आर्य महिला एन एम मॉडल स्कूल चेतगंज में महिला स्वास्थ्य एवं सुरक्षा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ममता रानी ए. डी. सी. पी. चेतगंज, वाराणसी एवं डा. वाणी बाजपेयी महिला चिकित्सक ने दीप प्रज्जवल कर किया। अतिथियों का स्वागत पूजा दीक्षित अपर प्रबन्धक आर्य महिला एन एम मॉडल स्कूल ने माल्यापर्ण, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या अंजना दीक्षित ने एवं संचालन वंदना अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर छात्राओं ने स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के संदर्भ में कई प्रश्न उठाये जिसे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि द्वारा छात्राओं को विस्तार से उसके बारे में बताया गया एवं मुख्य अतिथि ने नारी सशक्तिकरण के उद्देश्य को साकार करने के उद्देश्य से छात्राओं एवं उपस्थित अध्यापिकाओं को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक कर महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुये महिलाओं को और सशक्त रहने की बात कही। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या शिल्पा गुजराती ममता सिंह, चित्रा मिश्रा अंशुमान महराज, अध्यापक, अध्यापिकाये एवं छात्रायें उपस्थित थे|