गाजीपुर
आरएस हॉस्पिटल ने नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का किया आयोजन
गाजीपुर के देवा दुल्लहपुर स्थित आरएस हॉस्पिटल, जो मां इसरावती एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित है, उसके तत्वावधान में ग्राम सोनहरा में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 82 मरीजों के आंखों का परीक्षण किया गया, साथ ही जनरल फिजिशियन द्वारा भी मरीजों की जांच की गई।
महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए महिला चिकित्सक द्वारा विभिन्न रोगों का परीक्षण किया गया और आवश्यक परामर्श दिया गया। मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। इस आयोजन में आरएस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राजेश कुमार पांडे, डायरेक्टर डॉ. साधना तिवारी सहित अस्पताल के समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही। यह शिविर ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हुआ और स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की।
Continue Reading