गाजीपुर
आद्विक हॉस्पिटल ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का किया आयोजन

गाजीपुर। श्री जानकी इंटर कॉलेज के प्रांगण में मूर्ति पूजन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से आद्विक हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अजय रंजन के नेतृत्व में लगभग 200 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाएं वितरित की गईं। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य अखिलेश यादव ने की।
स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे डॉ. अजय रंजन ने कहा कि यह कार्य समाज सेवा से प्रेरित होकर किया जा रहा है। आद्विक हॉस्पिटल हर वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों और विभिन्न संस्थाओं में ऐसे स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण कार्यक्रम करता है।
कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. जनक कुशवाहा ने कहा कि समाज सेवा दुनिया के महान कार्यों में से एक है। डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं क्योंकि उनके माध्यम से लोगों की जिंदगी में निखार आता है। मैं आद्विक हॉस्पिटल को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने यह कार्यक्रम कर समाज को नई दिशा देने का प्रयास किया।
स्वास्थ्य परीक्षण टीम में डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. शुभम राय, डॉ. अक्षय कुमार, डॉ. अशोक यादव और डॉ. विवेक रंजन शामिल रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के अध्यापक राजेश यादव, चंद्रभान यादव, मुन्ना सिंह यादव, मनमोहन यादव, शिवकुमार राम, अंकिता मौर्य, घनश्याम, अजित, सूर्यकांत यादव, अरविंद कुमार, सहनाज, सुमन, आरती और अर्चना सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा।