वाराणसी
आदर्श गाँव नागेपुर में किशोरी समर कैंप प्रारंभ
वाराणसी। लोक समिति और आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर स्थित लोक समिति आश्रम में किशोरियों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए गुरुवार से समर कैंप प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, नागेपुर शाखा के प्रबंधक रविंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

समर कैंप में लड़कियों को नि:शुल्क कंप्यूटर, इंग्लिश स्पीकिंग, ब्यूटीशियन, अचार-मुरब्बा एवं पापड़ निर्माण, स्कूटी एवं ई-रिक्शा ड्राइविंग, हैंडीक्राफ्ट, संगीत, नृत्य, आभूषण निर्माण जैसे रोजगारपरक कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी।
इसके अलावा, आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट भी सिखाया जाएगा। किशोरियों को उनके स्वास्थ्य, अधिकारों और कानून संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। समर कैंप 15 जून तक चलेगा। कार्यक्रम के अंत में भाग लेने वाली लड़कियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
