अपराध
आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
संतकबीर नगर। पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बखिरा पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकार मेहदावल सर्वदवन सिंह की परीक्षण में प्रभारी निरीक्षक बखिरा सतीश कुमार सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम ने मुकदमा अपराध संख्या0016/2026धारा 108/352/351(3) बीएनएस एवं 3(1)द 3(1)व3(2)v3(2)v(a) एससी/एसटी एक्ट की धारा में वांछित अभियुक्त सूरज विश्वकर्मा पुत्र रंगलाल निवासी योगी जी खाना बखिरा को जोगी दिया गांव के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
9 जनवरी 2026 को वादी द्वारा दी गई तारीख के आधार पर उसकी बहू द्वारा आत्महत्या किए जाने के संबंध में थाना बखिरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था प्रकरण की संवेदनशीलता और महिला अपराध के ऋषिगत थाना बखिरा पुलिस ने साक्ष के आधार पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को अभियुक्त की गिरफ्तारी की।
