वाराणसी
आज देवउठनी एकादशी, शादियों का सीजन शुरू
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। इस साल 12 मुहूर्त, वसंत पंचमी-अक्षय तृतीया पर नहीं होंगी शादियां, जानिए तुलसी विवाह की विधि~~~
आज देवउठनी एकादशी है। माना जाता है चार महीने की योगनिद्रा के बाद भगवान विष्णु इस दिन जागते हैं, इसलिए इसे देव प्रबोधिनी एकादशी भी कहते हैं।
इस दिन से ही शादियों का सीजन शुरू होता है। गृह प्रवेश और बाकी मांगलिक काम भी शुरू हो जाते हैं। देवउठनी एकादशी को अबूझ मुहूर्त मानते हैं। इस दिन बिना मुहूर्त देखे भी शादी की जा सकती है। इस सीजन में मई और जून 2024 में शादियों के कोई मुहूर्त नहीं होंगे। दो सबसे बड़े मुहूर्त अक्षय तृतीया और वसंत पंचमी पर भी शादियां नहीं हो पाएंगी।
Continue Reading
