पूर्वांचल
“आज के युग मे बिना तकनीक के मानव जीवनयापन कठिन” : डॉ. मोहम्मद अतहर अंसारी
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण टैबलेट वितरण योजना के अंतर्गत पालिकाध्यक्ष पति डॉक्टर मो. अतहर अंसारी ने बांटे टैबलेट
भदोही। नगर के इंद्रामिल स्थित जीवन दीप इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण टैबलेट वितरण योजना 2024-25 के तहत प्रशिक्षार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद भदोही के चेयरमैन पति डॉ. मोहम्मद अतहर अंसारी ने युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में तकनीक के बिना जीवन जीना मुश्किल हो गया है और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ने जीवन को सरल और सुगम बनाया है।
डॉ. अंसारी ने प्रशिक्षार्थियों से तकनीक का सही उपयोग करने की सलाह देते हुए इसे सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना बताया जो युवाओं और प्रदेश दोनों को स्मार्ट बनाने में योगदान दे रही है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत संस्थान के प्रिंसिपल ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया।