Connect with us

वाराणसी

आगामी मोहर्रम के त्यौहार के मद्देनजर थाना लोहता मे पीस कमेटी की बैठक

Published

on

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र आगामी मोहर्रम के त्यौहार के मद्देनजर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले थाना लोहता में पिस कमेटी की बैठक की गयी | बैठक मे मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने शिरकत किया | बैठक में ताजिये के मार्ग आदि को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुये पुलिस अधीक्षक ने लोगो से शांति से त्यौहार मनाने की अपिल करते हुये कहा कि जुलूस में शस्त्र आदि के प्रदर्शन की इजाजत नही है | ताजिये का जुलूस पूर्व में निर्धारित मार्ग से ही पारम्परिक तरिके से निकाला जायेगा कोई नया प्रचलन अमल में नही लाया जायेगा| जुलूस निकालने के लिए परमिशन लेना पड़ेगा परमिशन सभी को दिया जायेगा | बैठक में एडिशनल एस पी नीरज पाण्डेय ,सीओ सदर अखिलेश राय थाना अध्यक्ष राजेश सिंह कोटवा चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार मौर्य अकेलवा चौकी इंचार्ज हरिकेश सिंह सहित कई विभागो के अधिकारी व सम्बन्धित थाने के पुलिसकर्मी तथा रिजवान इम्तियाज फारुकी हैदर महतो फकीर अली किसान सिंह राजू सिंह अशोक मिश्रा शाहनवाज सेठ मनोज मौर्य परमानंद सिंह विजय जायसवाल राजू सिंह क्षेत्रीय सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa