खेल
आईपीएल शुरू होने से पहले ही खेल प्रेमियों को लगा झटका
क्रिकेट में रुचि रखने वाले खेल प्रेमियों को इस बार निराशा लगने वाली है क्योंकि उनके चहेते गेंदबाज और भारतीय टीम के प्रख्यात खिलाड़ी मोहम्मद शमी इस बार आईपीएल में नहीं खेलेंगे।
आईपीएल शुरू होने से पहले ही गुजरात टाइटंस को भारी झटका लगा है क्योंकि गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले मोहम्मद शमी को इस बार आईपीएल से दूर होना पड़ेगा। एंकल इंजरी के वजह से उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ेगी, जिसके कारण उन्हें रिकवर होने में काफी समय लग जाएगा।

मोहम्मद शमी 50 ओवर के क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भी कुछ इसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे थे, लेकिन पूरे वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन बहुत ही शानदार था। तब उन्होंने इंजेक्शन और दर्द की दवाइयां लेकर मैच खेला था और अब इंजरी के वजह से उन्हें सर्जरी कराना पड़ेगा और रिकवर होने के बाद ही वह फील्ड में वापस कदम रख सकते हैं।
गौरतलब है की शमी ने 2023 के आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए 28 विकेट लिए थें। हाल ही में मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
