Connect with us

राष्ट्रीय

अहमदाबाद में उतरेंगे 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन: क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के लिए VIP और सेलेब्स का रहेगा जमावड़ा

Published

on

क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस महामुकाबले को देखने अहमदाबाद में वीवीआईपी की भी जमावड़ा रहने वाला है। इनमें से ज्यादातर बड़ी हस्तियां चार्टर्ड प्लेन से अहमदाबाद पहुंचेंगी। 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन होंगे लैंड मिली जानकारी के अनुसार शनिवार और रविवार को 100 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। जबकि, अहमदाबाद हवाई अड्डे की कैपेसिटी 30-40 चार्टर्ड प्लेनों की पार्किंग की ही। ऐसे में कई प्लेन गांधीनगर और वडोदरा में पार्क होंगे। वहीं, वीवीआईपी और सेलेब्स के चार्टर्ड प्लेनों को सूरत, राजकोट और वडोदरा में भी पार्किंग की सुविधा दी गई है। यानी कि वीवीआईपी को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतारने के बाद प्लेन पार्किंग के लिए इन शहरों की ओर रवाना हो जाएंगे। PM मोदी हो सकते हैं चीफ गेस्ट फाइनल मैच को देखने के लिए देश के PM नरेंद्र मोदी चीफ गेस्ट हो सकते हैं और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को भी न्योता दिया गया है। वहीं, सेलेब्रिटीज और बॉलीवुड सितारों के अलावा दिग्गज कारोबारियों के भी अहमदाबाद पहुंचेंगे। इनमें मुकेश अंबानी, लक्ष्मी मित्तल, गौतम अडाणी, जिंदल ग्रुप जैसे बड़े नाम शामिल हैं। मैच देखने के लिए भारतीय कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव भी अहमदाबाद पहुंच सकते हैं। कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहला वनडे वर्ल्ड कप 1983 में जीता था। उसके बाद भारत 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। BCCI के पदाधिकारी, ICC के बड़े अधिकारी और विभिन्न स्टेट एसोसिएशन्स के मेंबर्स भी फाइनल मैच के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa