मुम्बई
अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, फैंस को बताया कैसे चली गोली
मुंबई। एक्टर और राजनेता गोविंदा को हाल ही में गोली लग गई थी, लेकिन अब वह मुंबई के अंधेरी स्थित क्रिटी केयर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं। अस्पताल से बाहर आते समय गोविंदा व्हीलचेयर पर थे और उन्होंने सभी पैप्स के साथ बातचीत की।
गोविंदा ने अपने चाहने वालों का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनके लिए दिन-रात दुआएं कीं। उन्होंने कहा, “मैं प्रेस, अपने फैंस, मुंबई प्रशासन और सभी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में मेरा साथ दिया और मुझे आशीर्वाद दिया।” यह पहला मौका है जब गोविंदा गोली लगने के बाद फैंस से रूबरू हुए हैं, जिससे उनके प्रशंसकों में राहत की लहर दौड़ गई है।
गोविंदा ने बताया गोली लगने के वक्त क्या हुआ था ?
गोविंदा ने घर पहुंचने के बाद बताया कि मुझे पहले विश्वास ही नहीं हुआ कि मेरे साथ क्या हो गया है। गोली थोड़ी गहरी लग गई थी और तब ऐसा लग रहा था कि ये क्या हो गया। ये घटना सुबह लगभग 4.45 पर हुई थी। उस समय में कोलकाता के लिए निकल रहा था। मैं कोलकाता में एक शो के लिए जाने वाला था, लेकिन वो गिरी और गलती से चल गई। तब मैंने देखा कि एक खून का फव्वारा निकल पड़ा। मुझे इस घटना को किसी के साथ नहीं जोड़ना और न ही मैं किसी को परेशान करना चाहता हूं। इसलिए कुछ वीडियो बनाकर डॉक्टर अग्रवाल के पास चला गया, वो मेरे साथ ही थे, जब मुझे अस्पताल ले जाया गया।
छह हफ्ते आराम करने की दी सलाह
छुट्टी मिलने से पहले गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘इससे अच्छी क्या फीलिंग होगी कि मेरे पति सही-सलामत घर जा रहे हैं। उनकी तबीयत भी एकदम ठीक है। थोड़े ही दिन में फिर से नाचना-गाना शुरू हो जाएगा। सबका आशीर्वाद है। माता रानी का आशीर्वाद है। हर जगह पूजा-पाठ चल रही थी। सबकुछ ठीक है। साहब अब जल्द ही काम शुरू कर देंगे’। सुनीता ने यह भी बताया कि डॉक्टरों ने गोविंदा को छह हफ्ते का आराम करने की सलाह दी है।