वाराणसी
अस्पताल संचालक पर लापरवाही का मुकदमा दर्ज, एसीएमओ के निरीक्षण में डॉक्टर नदारद
बायो-वेस्ट निस्तारण में मिली खामियां
वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र स्थित उदय अर्पित हॉस्पिटल के संचालक के खिलाफ पुलिस ने लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) आराजी लाइन के अधीक्षक की तहरीर पर की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (ACMO) डॉ. राजेश प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम ने उदय अर्पित हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं पाया गया। साथ ही, बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण में गंभीर खामियां मिलीं, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका जताई गई।
टीम ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए अस्पताल को तत्काल खाली कराया और परिसर को ताला लगा दिया। निरीक्षण में यह तथ्य भी सामने आया कि अस्पताल परिसर के भीतर ही संचालक का आवास बना हुआ है।
इस संबंध में सीएचसी आराजी लाइन के अधीक्षक डॉ. नवीन सिंह ने जंसा थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएनएस) की धारा 271 के तहत उदय अर्पित हॉस्पिटल के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी जंसा ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में वैधानिक कार्रवाई जारी है।
उल्लेखनीय है कि 20 अक्टूबर को इसी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। उस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर के बाहर हंगामा किया था। यह घटना भी अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा चुकी है।
