अपराध
असली पुलिस ने नकली पुलिस वालों को पकड़ा
पिकअप लूटने वाले गैंग का सरगना समेत तीन गिरफ्तार
तीन लोग पहले ही जा चुके हैं जेल
पिंडरा।फर्जी पुलिसकर्मी बनकर पिकअप लूटने वाले गैंग के सरगना समेत तीन फरार अभियुक्तों को बुधवार को फूलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस इसके पहले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है।
फूलपुर थाने पर पत्रकार वार्ता के दौरान एसीपी प्रतीक कुमार ने बताया कि 25 जुलाई की रात में बाबतपुर के पास पुलिस वर्दी में खड़े बदमाशों ने वाराणसी से अयोध्या की तरफ जाते समय पिकअप को चेकिंग के नाम पर रोकते हुए उसे लूट लिया था। उसके बाद सुबह वाहन को छोड़ने के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की तथा न देने पर चौक थाने में सीज करने की धमकी दी। जिसपर शक होने पर पीड़ित ड्राइवर विनोद कुमार निवासी कटरौली थाना रौनाही जनपद अयोध्या ने फूलपुर पुलिस को तहरीर दी। जिसपर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ 384, 395, 412, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों के तलाश में जुट गई। जिसमें तीन दिन पूर्व रोहित आशीष व चंद्रभूषण मौर्य को पुलिस ने पिकअप समेत खालिसपुर में उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह उसे बेचने जा रहे थे।लेकिन सरगना समेत अन्य अभियुक्त फरार चल रहे थे। पुलिस मुखबिर की सूचना पर बुधवार की भोर में पिंडरा ब्लॉक (मंगारी) के सामने शुभम सिंह, शैलेश उर्फ धीरज यादव, राहुल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। शुभम सिंह निवासी दरबेशपुर व शैलेश उर्फ धीरज निवासी तुल्लापुर दोनो थाना जलालपुर जनपद जौनपुर के खिलाफ जलालपुर, फूलपुर, चंदौली के थानों में आधा दर्जन मुकदमे लूट, हत्या, चोरी व गो तस्करी के मुकदमे दर्ज है। वही राहुल यादव निवासी ताला बेला चोलापुर के खिलाफ दो मुक़दमे दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई शेषनाथ गोंड़, सिपाही दीपक श्रीवास्तव, हरिकेश यादव, संजय यादव, विवेक मिश्रा व रूपचंद सरोज रहे।
