वाराणसी
अवैध निर्माण के विरूद्ध हुई ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

वार्ड-भेलूपुर
वार्ड-भेलूपुर के अन्तर्गत गंगा तट से 200 मीटर के अन्दर पुन्नू यादव पुत्र विश्वनाथ यादव द्वारा भ0सं0-बी-5/287, शिवाला पर लगभग 15′ x 20′ फीट के क्षेत्रफल में अतिक्रमण करते हुए सीढ़ी का अवैध निर्माण कराया जा रहा था, जिस पर प्राधिकरण टीम द्वारा आज ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
जोनल अधिकारी- चन्द्रभानु, अवर अभियन्ता, जे०पी० गुप्ता।
VDA उपाध्यक्ष द्वारा आम जन-मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट अथवा मानचित्र स्वीकृत कराये गये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण न करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।
Continue Reading