वाराणसी
अवैध निर्माण के विरुद्ध हुई ध्वस्तिकरण की कार्यवाही

वाराणसी: VDA उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम मे वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी की ज़ोन – 1 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही संपादित की गयी।
अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही
वार्ड – सिकरौल
मीना श्रीवास्तव द्वारा शिव नगर कालोनी, लालपुर आवासीय योजना, प्रथम चरण में अनाधिकृत निर्माण कराये जाने पर उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही करते हुये 06 दिसंबर 22 को जी +1 तल के निर्मित भवन के विरूद्ध ध्वस्तीकरण पारित किया गया था। जिसमे पक्ष को 30 दिनों का निर्माण हटाने हेतु समय दिया गया था। पक्ष को प्रश्नगत अवैध निर्माण को स्वयं ध्वस्त करने हेतु समुचित समय दिया गया, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण प्रश्नगत अवैध निर्माण ध्वस्त कर देगा यह सूचित किया गया।
नियत अवधि मे पक्ष द्वारा प्रश्नगत अवैध निर्माण को ध्वस्त न करने के कारण आज वाराणसी विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन टीम एवं थाना-शिवपुर पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
ज़ोनल अधिकारी – प्रकाश कुमार
अवर अभियंता – रामचन्द्र