वाराणसी
अवैध खनन में जेसीबी पकड़ी
खनन माफियाओं पर कार्रवाई
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन को खनन विभाग की टीम ने शनिवार को पकड़ लिया। यह कार्रवाई एडीएम (वित्त एवं राजस्व) वंदिता श्रीवास्तव के निर्देश पर की गई।
गौरतलब है कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार गंगा किनारे स्थित गांवों में खनन पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद क्षेत्र के सरसौल, लूठा कला, रैमला, छितौना आदि गांवों में खनन माफिया जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल कर अवैध खनन कर रहे हैं।
अवैध खनन का एक वीडियो वायरल होने पर प्रशासन हरकत में आया। एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने तत्काल टीम गठित कर छापेमारी कराई। टीम ने नरायनपुर के रोशन ईंट भट्टे के पास खनन में संलिप्त जेसीबी को जब्त कर लिया। खनन विभाग की टीम ने मशीन को कब्जे में लेकर चौबेपुर थाने भेज दिया है। प्रशासन ने खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।