चन्दौली
अवैध खनन-ओवरलोडिंग में लिप्त 56 ट्रक चालकों के डीएल रद्द करने की अनुशंसा

चंदौली। परिवहन और खनन विभाग की टीम ने चंदौली में विशेष अभियान चलाकर ओवरलोड बालू व गिट्टी लदे अवैध ट्रकों पर कार्रवाई की। पिछले एक माह में पकड़े गए वाहनों पर जुर्माने के साथ अब चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है। उपसहायकीय परिवहन अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर 56 ट्रक चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गई है।
अनुशंसा में 29 चालकों के डीएल बिहार के एवं आठ चालकों के डीएल चंदौली जिले के बताए गए हैं। शेष 19 चालकों में आजमगढ़, सोनभद्र, गाजीपुर व झारखंड व बिहार के अन्य चालक शामिल हैं और उनके जिलों के परिवहन अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। विभाग पहले से ही ओवरलोड व अवैध खनन के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई कर रहा था, और अब संचालन की दायरा बढ़ाकर चालकों के लाइसेंस के खिलाफ भी कदम उठाये जा रहे हैं।