सियासत
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट - गणपत राय (ब्यूरो चीफ, चंदौली)
चंदौली। जनपद में मंगलवार को दोपहर में एक विशाल धरना प्रदर्शन कचहरी से कलेक्ट्रेट ऑफिस तक आम आदमी पार्टी के तरफ से किया गया। जिसमें आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और मोदी सरकार द्वारा जेल में उनके स्वास्थ्य के साथ किया जा रहे खिलवाड़ को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में मोदी सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ और सरकारी एजेंसी ED और CBI का दुरुपयोग के विरुद्ध में प्रदर्शन किया गया।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि, केजरीवाल जी का जेल में शुगर लेवल बहुत रफ्तार में घट रहा है और उनका स्वास्थ्य खराब होते जा रहा है। यदि जल्द से जल्द उनको रिहा नहीं किया गया तो इससे भी बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएग।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह , उपाध्यक्ष शमशाद,सोशल मीडिया प्रभारी संदीप सिंह, नगर अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार, मो सुलेमान,, रमेश चंद्र, भारत यादव, राहुल सोनकर, गौरव विश्वकर्म, ओमप्रकाश भारती, नितिश, वसीम, रविकांत खरवार, दिनेश सिंह, राम भजनू, राजेश कुमार, जमाल अहमद आदि लोग उपस्थित रहें।