वायरल
अयोध्या गैंग रेप पीड़िता के परिवार से मिली राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत

अयोध्या के भदरसा गैंगरेप प्रकरण को बीजेपी हाई कमान ने गंभीरता से लिया है। रविवार को राज्यसभा सांसद डॉक्टर संगीता बलवंत राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप और बाबूराम निषाद अयोध्या पहुंचे। टीम ने पीड़ित बच्ची के घर पहुँच कर पीड़िता की माँ से हाल जाना। डेलीगेशन के सदस्यों ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि, कोई आप को धमकाए तो तुरंत बताए। आप की हर संभव मदद की जाएगी। पीड़ित बच्ची के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं। इसके बाद जिला महिला अस्पताल में भर्ती बालिका से मुलाकात की। इसके अलावा 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की।
राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने कहा कि, बच्ची के पिता इस दुनिया में नहीं हैं और योगी महाराज जिस तरह सम्बल बन कर खड़े हैं इस बेटी के साथ हर प्रकार से कार्यवाही और मदद कर रहें हैं। उन्होंने दिखा दिया कि उत्तर प्रदेश में जिन बेटियों के पिता नहीं हैं उनके भी पिता यदि कोई हैं तो योगी आदित्यनाथ हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया मुख्यमंत्री ने अपने सुशासन को दिखाते हुए आरोपियों पर कार्यवाही किया, यूपी में योगी और देश में मोदी की सरकार है और इनके राज में किसी को भी किसी से डरने की ज़रूरत नहीं हैं।

अखिलेश यादव के DNA से जुड़े सवाल के जवाब में डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि, समाजवादी पार्टी के स्वभाव में है अपराधियों के साथ में खड़ा रहना। राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व में मुलायम सिंह यादव कहते थे कि लड़के हैं, लड़को से गलतिया हो जाती हैं। उसी राह पर उनके सुपुत्र अखिलेश यादव चल रहे है। राज्यसभा सांसद ने कड़े शब्दों में कहा कि, काफ़ी कुछ बाते हैं जो पीड़ित बच्ची और उसके माँ द्वारा पता चली हैं। हम अपने प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से उच्च स्तर तक पहुचाएंगे और आरोपियों को कठोर से कठोर दण्ड दिलाने का कार्य करेंगे ।