Connect with us

मिर्ज़ापुर

अम्बेडकर के अपमान पर भड़की कांग्रेस, गृह मंत्री के बर्खास्तगी की मांग

Published

on

मिर्जापुर। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह के विवादित बयान के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर कांग्रेसजनों ने रोष व्यक्त किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार पटेल ने कहा कि जिस संविधान के माध्यम से करोड़ों वंचित समाज को अधिकार, रोजगार और सम्मान मिला है, उसी के निर्माता बाबा साहब के बारे में गलत बयानबाजी यह दिखाती है कि अमित शाह के मन में उनके प्रति कितनी विषाक्त सोच है।

पूर्व विधायक भगौती प्रसाद चौधरी ने कहा कि बाबा साहब के प्रयासों से हर जाति और धर्म के लोगों को उनके अधिकार मिले। उन्होंने मांग की कि अमित शाह को तुरंत गृह मंत्री के पद से बर्खास्त किया जाए और सदन में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए। डॉ. शिवकुमार पटेल ने कहा कि संविधान और बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ लगातार आवाज उठाती रहेगी।

Advertisement

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजन पाठक, शिव शंकर चौबे, गुलाब चंद्र पांडे, कमलेश दुबे, तुलसीदास गुप्ता, इमरान खान, अंशु पांडे, इंजीनियर कृष्ण गोपाल चौधरी, विधि सिंह, प्रमोद पटेल और अशोक तिवारी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa