वाराणसी
अमृत सरोवर तालाब कार्य में मनमानी के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य का धरना

रिपोर्ट:प्रवीण कुमार सिंह
2 घंटे तक रुका रहा भूमि पूजन, कार्यवाही के आश्वासन पर स्थगित हुआ धरना
वाराणसी। जिला पंचायत के द्वारा काशी विद्यापीठ के ग्रामसभा कोरौता में शिव मंदिर स्थित तालाब पर अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्य में मनमानी के खिलाफ सोमवार को जिला पंचायत सदस्य सरिता गगन प्रकाश अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गई। धरना रत लोगों ने खंड विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। ब्लॉक के अधिकारियों के क्षमा मांगने, कार्यवाही के आश्वासन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष के हस्तक्षेप से 2 घंटे बाद धरना समाप्त हुआ।
जिला पंचायत सदस्य सरिता गगन प्रकाश ने कहा कि जिला पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्य को जानबूझकर स्थानीय ब्लाक के अधिकारी व नेता गिरोह बनाकर खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। बेहद राजनीतिक वजहों से जनहित की घोर उपेक्षा की जा रही है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से गगन प्रकाश यादव, रविंद्र पटेल, मनोज पाल, धर्मेंद्र कनौजिया, जितेंद्र मौर्य, विवेक मिश्रा, राजन राजभर, मनोज विश्वकर्मा, रामाश्रय पटेल शिवम मिश्रा समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।