सियासत
अभिनेता से डिप्टी सीएम बने पवन कल्याण ने वेतन भत्ता लेने से किया इंकार

राजनीतिक गलियारे और फैंस में हो रही जय-जयकार
देश के पहले डिप्टी सीएम जिसने वेतन भत्ता लेने से किया इंकार
आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने प्रदेश की आर्थिक हालत को देखते हुए किसी प्रकार का वेतन और उसके साथ मिलने वाला भत्ता लेने से मना कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यालय के लिए किसी भी प्रकार का फर्नीचर और अन्य प्रकार का आर्थिक मदद लेने से भी मना कर दिया है।
पवन कल्याण ने दावा किया कि पंचायत राज विभाग के पास पर्याप्त धन का अभाव है, जिसके कारण उन्होंने वेतन लेने से मना किया। उप मुख्यमंत्री कल्याण पंचायती राज विभाग के मंत्री हैं। पवन कल्याण के इस फैसले के बाद से राजनीतिक गलियारे में उनकी खूब तारीफ हो रही है। इसके अलावा उनके फैंस भी उनकी खूब जय-जयकार कर रहे हैं।
Continue Reading