वाराणसी
अभिनेता ‘धनुष’ घाटों और गलियों में आम लोगों की तरह घूमें, चाय-कचौड़ी का चखा जायका
वाराणसी। अभिनेता धनुष ने सोशल मीडिया पर अपनी वाराणसी यात्रा की कई तस्वीरें साझा की है। उन्होंने शीर्षक के साथ लिखा है – “बनारस की तंग गलियों में आज भी कुंदन का नाम गूंजता है। जब लोग मुझे इस नाम से पुकारते हैं तो मैं आज भी मुस्कुरा देता हूं। अब उन्हीं गलियों से गुज़रना, उसी घर के सामने बैठना, उसी चाय की दुकान से चाय की चुस्की लेना और पवित्र गंगा के किनारे चलना मुझे कुंदन की याद दिला रहा है। ये एक किरदार को संपूर्ण करता है, लेकिन अब कुंदन नहीं, शंकर का समय आ गया है।”


इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय भी उनके साथ काशी की गलियों-घाटों पर घूमें और पूरी-सब्जी, कचौड़ी-जलेबी का भी स्वाद चखा। आज देशभर के सिनेमाघरों में उनकी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हिंदी बेल्ट में इस फिल्म से अच्छी खासी कमाई की उम्मीद की जा रही है।


बात करें उनके वाराणसी यात्रा की तो शहर की आध्यात्मिक धरोहर और सांस्कृतिक विरासत का आनंद लेते हुए उनकी कई तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में वह गंगा घाट और काशी की प्रसिद्ध संकरी गलियों में आम लोगों की तरह घूमते नजर आ रहे हैं।

धनुष ने सुबह गंगा घाट का भ्रमण किया और शांत वातावरण में समय बिताया। इसके बाद उन्होंने नाव की सवारी कर घाटों का दर्शन किया और इस खूबसूरत नज़ारे को अपने कैमरे में कैद किया। बताया गया है कि इससे पहले दो दिन पूर्व वह अभिनेत्री कृति सेनन के साथ भी नाव से गंगा घाटों का भ्रमण कर चुके हैं।

दोनों कलाकारों ने संगम की शीतल हवा और दिव्य दृश्य का लुत्फ उठाया था। आईपी मॉल, सिगरा में अपनी फिल्म का प्रमोशन भी किया था और उसके बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन करने के पश्चात गंगा आरती में भी शामिल हुए थे।

काशी पहुंचने पर धनुष ने यहां की प्रसिद्ध गलियों का भी रुख किया। सड़क किनारे बैठकर चाय और गरमागरम कचौड़ी-जलेबी का स्वाद लेते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। उन्हें अपने बीच देखकर स्थानीय लोग उत्साहित दिखाई दिए और कई लोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए।
