वाराणसी
अभिनेता-कला निर्देशक नितिन देसाई ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर
नितिन चंद्रकांत देसाई का जन्म 6 अगस्त 1965 को महाराष्ट्र के दापोली में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के मुलुंड में वामनराव मुरंजन हाई स्कूल नामक एक मराठी माध्यम स्कूल में पूरी की. बाद में उन्होंने जे.जे. में फोटोग्राफी का अध्ययन किया. उन्हें मराठी और हिंदी फिल्मों, दिल्ली में विश्व सांस्कृतिक महोत्सव 2016 और हम दिल दे चुके सनम (1999), लगान (2001), देवदास (2002), जोधा अकबर (2008) जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है.
Continue Reading
