पूर्वांचल
अब बहराइच तक चलेगी गोण्डा-वाराणसी एक्सप्रेस
गोरखपुर: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 14213/14214 वाराणसी-गोण्डा-वाराणसी एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार बहराइच तक किये जाने के लिये रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। फलस्वरूप यह गाड़ी विस्तारित मार्ग बहराइच तक प्रतिदिन निम्नवत चलायी जायेगी।
14213 वाराणसी-बहराइच एक्सप्रेस 21 अगस्त, 2022 से वाराणसी से 14.10 बजे प्रस्थान कर गोण्डा से 20.20 बजे तथा पयागपुर से 21.00 बजे छूटकर बहराइच 21.45 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 14214 बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस 22 अगस्त, 2022 से बहराइच से 05.15 बजे प्रस्थान कर पयागपुर से 05.46 बजे तथा गोण्डा से 06.50 बजे छूटकर वाराणसी 13.40 बजे पहुँचेगी।
शेष स्टेशनों पर इस गाड़ी का समय एवं ठहराव यथावत रहेगा।
Continue Reading
