गाजीपुर
अफजाल अंसारी के बिगड़े बोल— “महाकुंभ में पाप धुल रहे, स्वर्ग हाउसफुल, बैकुंठ का रास्ता खुला”
गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ और देश की मौजूदा स्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि “महाकुंभ में नहाने से पाप धुल रहे हैं, स्वर्ग हाउसफुल होने वाला है और बैकुंठ का रास्ता खुल चुका है। अब कोई नरक नहीं जाएगा।” उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि “क्या हम वास्तव में विश्वगुरु बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं?”
महाकुंभ में भगदड़ पर उठाए सवाल
गाजीपुर में संत रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अफजाल अंसारी ने महाकुंभ में 29 जनवरी को हुई भगदड़ को लेकर प्रशासन पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि “इस भगदड़ में कितने लोगों की मौत हुई, इसका सही आंकड़ा अब तक नहीं बताया गया है।”
ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था पर टिप्पणी
महाकुंभ के दौरान ट्रेनों में बढ़ती भीड़ पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा, “15-20 साल के युवा ट्रेन के शीशे तोड़ रहे हैं, जिससे महिलाएं और बच्चे डरे हुए हैं। टीटी वर्दी उतारकर झोले में रख रहे हैं, पुलिस भी बेबस नजर आ रही है।”
अफजाल अंसारी के तीन बड़े बयान
1. देश के नागरिकों को हथकड़ियों में जकड़कर भेजा जा रहा
उन्होंने भारत की जनसंख्या को लेकर चिंता जताई और कहा कि “हम दुनिया के सबसे बड़े जनसंख्या वाले देश बन चुके हैं, लेकिन आर्थिक मोर्चे पर कहां खड़े हैं? हमारे ही नागरिकों को अमेरिका से हथकड़ियों में जकड़कर वापस भेजा जा रहा है, क्या यही विश्वगुरु बनने की पहचान है?”
2. देश पर 200 लाख करोड़ का कर्ज
उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा, “जब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनते हैं, तो हम उत्सव मनाने लगते हैं। लेकिन क्या हम यह भी सोचते हैं कि देश पर 200 लाख करोड़ से अधिक का कर्ज हो चुका है?”
3. वैश्विक स्तर पर भारत के बंदरगाहों की स्थिति बदतर
अंसारी ने सरकार के दावों पर तंज कसते हुए कहा, “हम कहते हैं कि भारत विश्वगुरु बन रहा है, लेकिन क्या हम यह भी बताते हैं कि हमारे बंदरगाहों की वैश्विक रैंकिंग गिरकर 85वें स्थान पर पहुंच गई है? भारतीय मुद्रा की कीमत भी डॉलर के मुकाबले गिरकर 88 रुपये हो गई है।”
एफआईआर दर्ज, बयान पर विवाद
इससे पहले, अफजाल अंसारी के मठों और साधु-संतों पर विवादित बयान को लेकर गाजीपुर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उन्होंने कहा था कि “मठों में साधु-संत भकाभक गांजा पीते हैं। अगर कुंभ में एक मालगाड़ी गांजा भेज दिया जाए, तो खप जाएगा।” इस बयान पर बवाल मचने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए केस दर्ज किया।
देश की मौजूदा स्थिति पर उठाए सवाल
अफजाल अंसारी ने कहा कि “हमारे देश में व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं, ट्रैफिक का हाल बेहाल है, लोग सड़कों पर गाड़ियों को लेकर परेशान हैं, लेकिन सरकार केवल विश्वगुरु बनने के दावे कर रही है।” उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे “वास्तविक स्थिति को समझें और सरकार से जवाब मांगें।”