वाराणसी
अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ अभियान के अन्तर्गत गोमती जोन के समस्त थानों पर नामित अधिकारी/कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: शासन के मंशानुरूप चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र’ अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा पुलिस कार्यालय बाबतपुर में गोमती जोन के समस्त थानों में नामित उ0नि0/हे0का0/मुन्शियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी । गोष्ठी के दौरान उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों से मुख्य चौराहों/बाजारों/ महत्वपुंर्ण स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिगत ग्राम प्रधान व समाजसेवी संस्थाओं से समन्वय स्थापित करके जनसहयोग के माध्यम से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाने हेतु बताया गया । व्यापारियों/ समाजसेवियों से अपील करे कि वे अपने-2 घरों, कालोनी व व्यवसायिक/ प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाए और कम से कम एक कैमरे से सड़क पर निगरानी रखें । ग्राम सुरक्षा समिति के बैठक में हर गांव में कम से कम 05-05 सीसीटीवी कैमरे व ग्राम पंचायत के सर्वाजनिक स्थलों/मुख्य मार्गों पर P.T.Z सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु ग्राम प्रधान को प्रोत्साहित करने हेतु निर्देशित किया गया । जिससे की अपराधिक व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सके । आपका यह छोटा सा प्रयास कानून व्यवस्था बेहतर करने में बहुत कारगर होगा ।
