Connect with us

अपराध

अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, चार शराब तस्कर गिरफ्तार, 143 पेटी शराब व दो वाहन बरामद

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। एस0टी0एफ0 उ0प्र0 द्वारा अन्तर्राज्यीय स्तर पर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये गिरोह के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुये 143 पेटी शराब (अनुमानित मूल्य लगभग 10 लाख रूपये) व दो वाहन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से शराब तस्करी कर बिहार में ले जाकर बेचने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
अभिसूचना संकलन के दौरान एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी की टीम को जरिये विश्वस्त सूत्र सूचना मिली कि जनपद वाराणसी के थाना सिगरा क्षेत्रान्तर्गत सुभाषनगर मलदहिया में शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब के साथ मौजूद हैं, जो शराब को बिहार ले जाने की फिराक में हैं, यदि शीघ्रता की जाये तो पकडे जा सकते हैं। इस सूचना पर विश्वास करते हुए एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना सिगरा पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर विश्वस्त सूत्र द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅंच कर उपरोक्त शराब तस्करांे को गिरफ्तार करते हुये उक्त बरामदगी की गयी।

 उक्त के संबंध में अभिसूचना संकलन एवं अभियुक्तगण से पूछतांछ से पाया गया कि राकेश जायसवाल निवासी लालपुर थाना लालपुर-पाण्डेयपुर, जनपद वाराणसी की जनपद वाराणसी में कई शराब की लाइसेंसी दुकानें हैं। गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द जायसवाल उक्त राकेश जायसवाल का मैनेजर है। बिहार में शराब बिक्री पूर्णतया प्रतिबंधित है। इसी का फायदा उठाकर शराब तस्कर विभिन्न स्थानों से शराब की तस्करी कर बिहार ले जाते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द जायसवाल की जान पहचान पटना (बिहार) के कुख्यात शराब तस्कर जितेन्द्र सेठ से है। राकेश जायसवाल की लाइसेंसी शराब की दुकानों के लिये निर्गत शराब को इन लोगों द्वारा संबंधित लाइसेंसी दुकान पर न ले जाकर शराब तस्कर जितेन्द्र सेठ को ऊॅचे दाम पर बेच दिया जाता है। यह शराब रणविजय शर्मा उर्फ भोला निवासी औरंगाबाद (बिहार) से सांठगांठ कर उसके कार्गो प्रशान्त कार्गो के माध्यम से बिहार भेजा जाता है। इसके उपरान्त शराब तस्करों द्वारा इस शराब को बिहार में ले जाकर लगभग तीन गुना दाम बढा कर स्थानीय शराब तस्करों को बेच कर काफी मुनाफा कमाया जाता है। इसी क्रम में उक्त शराब को आज बिहार ले जाने के फिराक में उक्त तस्कर थे कि इन्हें एस0टी0एफ0 द्वारा गिरफ्तार कर उपरोक्त बरामदगी की गयी। 
 गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों को थाना सिगरा जनपद वाराणसी में दाखिल किया गया है। अग्रिम आवष्यक विधिक कार्यवाही स्थानानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa