अपराध
अन्तर्राज्यीय बच्चा चोर गैंग के कुल 10 सदस्यों की हुई गिरफ्तारी, तीन नाबालिग बच्चों की बरामदगी
वाराणसी: सर्विलांस/काइम ब्रांच, थाना लंका, कैण्ट, व भेलूपुर की संयुक्त टीम द्वारा हाल के दिनों में हुई बच्चा चोरी की घटना से सम्बन्धित अब तक कुल 10 अभियुक्तों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया व कब्जे से 03 नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया ।
हाल के दिनों में बच्चा चोरी की घटना के संबंध में थाना भेलूपुर, कैण्ट, लंका थाना में अभियोग पंजीकृत हुये जिसे पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन करते हुए यथाशीघ्र बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में विभिन्न स्थानों से अबतक कुल 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त मनीष से विस्तृत पूछताछ व प्राप्त सूचना के आधार व इलेक्ट्रानिक / सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम द्वारा झारखण्ड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश (वाराणसी) से अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी व 03 नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के सम्बन्ध में आपराधिक इतिहास हेतु सम्बन्धित जनपदों से जानकारी की जा रही है। गठित पुलिस टीमों द्वारा झारखण्ड, राजस्थान, गुजरात व उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानो पर बच्चा चोरी से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अपहृत बच्चों की बरामदगी हेतु प्रयास किये जा रहे है।
22 मई को गिरफ्तार अभियुक्त संतोष कुमार गुप्ता से विस्तृत पूछताछ करने पर बताया कि हमलोगों का एक गिरोह है, हमलोग छोटे बच्चों की चोरी कर राजस्थान, बिहार, झारखण्ड दलालों के माध्यम से बच्चे को बेच देते है जो पैसा मिलता है उसमें आपस में बाट लेते है | मैं और मेरा साथी विनय 14मई को करीब 03.00 बजे रामचन्द्र शुक्ल चौराहे के पास सड़क के किनारे सो रहे पति-पत्नी के बीच में लेटे करीब 4 वर्ष के बच्चे की चोरी से उठाकर कर अर्टिगा कार UP65ER5183 से चोरी कर अपने सहयोगी शिखा के पास रखा था, जिसे हमलोगों ने राजस्थान भेज दिया। इसी तरह हमलोग कुछ दिन पूर्व चौकाघाट से एक बच्ची, नदेसर से एक लड़का, नगवां से एक छोटी बच्ची, इलाहाबाद आलोपीबाग ओवर ब्रिज के नीचे से एक लड़का तथा विन्ध्याचल स्टेशन के पास से एक लड़का व एक लड़की को चोरी करके अपने साथी के साथ मिलकर बेच दिये है। पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिससे तत्काल टीमें को रवाना किया गया। जिसके क्रम में हजारीबाग, झारखण्ड से यशोदा देवी को एक बच्चा (मु0अ0सं0) 74/2023 धारा 363 भादवि थाना विंध्याचल मिर्जापुर) के साथ हिरासत में लिया गया उसी क्रम में मण्डुवाडीह स्टेशन के पास से 07 अन्य गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी की गयी ।
इसी अभियान के क्रम में एक अन्य बच्चा चोर गिरोह के सदस्य भवर लाल पुत्र मोहन निवासी माता जी का चौक बरोदा भीलवाड़ा राजस्थान को भीलवाड़ा राजस्थान से मु०अ०सं० 179/ 23 धारा 363 भादवि थाना लंका वाराणसी में सम्बन्धित होने पर नियमानुसार गिरफ्तार व अपहृत की बरामदगी की गयी।
