Connect with us

वाराणसी

अनियंत्रीय ट्रक ने मारी पुलिस के PRV में जोरदार टक्कर,तीन पुलिस कर्मी घायल

Published

on

रिपोर्ट: विक्की मध्यानी

शिवपुर ।।बीतीरात एक बजे के करीब सुरक्षा ब्यवस्था में मुस्तैद बड़ागाँव थाने की PRV UP65BG0635 शिवपुर के हरिहरपुर रिंग रोड पर सड़क सुरक्षा को देखते हुए चौराहे पर खड़ी थी कि एकाएक DBL प्लांट के कार्य के लिए आजमगढ़ के लिए गिट्टी लादकर ले रही ट्रक UP65GT3807 ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण से पुलिस को बोलेरो गाड़ी बगल की खाई में जा गिरी और वही ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गई,PRV 0635 में तैनात पतिराम प्रजापति और अम्बिका प्रसाद और होमगार्ड जिलेदार बुरी तरह जख्मी हो गये जिनका इलाज ddu हास्पिटल में चल रहा है वही सूचना पर मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक शिवपुर एस0आर0गौतम ने ट्रक चालक सुनील कुमार यादव पुत्र मनोज कुमार यादव निवासी धौवहा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर और खलासी कल्लू पुत्र रामबृक्ष यादव निवासी भाईपुर थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर को मौके से गिरफ्तार कर लिए है ,मामले की जांच पड़ताल शिवपुर पुलिस गहनता से कर रही है

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page