चन्दौली
अनंतेश्वर महादेव का वार्षिक श्रृंगार उत्सव धूमधाम से संपन्न
हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन-पूजन
चंदौली। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 इंदिरा नगर में स्थापित अनंतेश्वर महादेव का वार्षिक श्रृंगार उत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे आस्था, श्रद्धा और विश्वास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भक्तों ने महादेव का विधि विधान से पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की। तत्पश्चात आयोजित भंडारे में सैकड़ो भक्तों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया।
बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष 22 जनवरी को अनंतेश्वर महादेव का वार्षिक उत्सव व श्रृंगार पूजन किया जाता है। इस वर्ष भी अनंतेश्ववर महादेव का वार्षिक उत्सव भक्ति पूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। प्रातः काल भक्तों ने आनंदेश्वर महादेव का भव्य श्रृंगार कर विधि विधान से पूजा अर्चना की। तत्पश्चात सैकड़ो भक्तों ने बाबा का दर्शन पूजन कर आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। पूरे दिन मंदिर परिसर हर हर महादेव बोल बम के जयकारे से गूंजायमान रहा।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जहां देर रात्रि तक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत की धारा बहती रही। इस मौके पर ओम प्रकाश उर्फ बबलू, काशीनाथ अग्रहरि, कौशल कुमार गुप्ता, हेमनाथ अग्रहरि, विनोद अग्रहरि, रोहित अग्रहरि, मदन अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, श्याम सुंदर अग्रहरि, हरिश्चंद्र अग्रहरि, बसंत अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
