Connect with us

गाजीपुर

अधिवक्ताओं ने किया उपजिलाधिकारी का भव्य स्वागत

Published

on

मोहम्मदाबाद (गाजीपुर) जयदेश। जिलाधिकारी के आदेश पर डॉ. हर्षिता तिवारी को उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद का कार्यभार पुनः सौंपे जाने पर सोमवार को न्यायालय खुलते ही वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार राय के नेतृत्व में सेंट्रल बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल तहसील सभागार में पहुंचा। उन्होंने डॉ. हर्षिता तिवारी का बुके, बधाई पत्र और भारी संख्या में माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। साथ ही, उन्हें पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

इसी क्रम में भाजपा नेता राजेअधिवक्ताओं ने किया उपजिलाधिकारी का भव्य स्वागतश राय बागी के नेतृत्व में भी तहसील सभागार में पहुंचकर उपजिलाधिकारी का स्वागत किया। उन्होंने बुके, स्मृति चिन्ह तथा मिष्ठान खिलाकर उन्हें सम्मानित किया। डॉ. हर्षिता तिवारी ने उपस्थित लोगों द्वारा दिए गए स्नेह के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ईमानदारी और समय पर कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र प्रकाश राय, डॉ. अशोक तिवारी, संयोजक दयाशंकर दुबे, रितेश राय, संजय कुमार राय, आनंद प्रधान, हर्ष कुमार राय, पप्पू यादव, आशीष चौधरी, सचिव संतोष गुप्ता, मुन्ना यादव, प्रेम शंकर राय, आशुतोष कुमार राय, सेंट्रल बार के अध्यक्ष विमल कुमार राय, सिविल बार के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय समेत कई अधिवक्ता, बादकारी और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa