गाजीपुर
अदिति इलेक्ट्रॉनिक एंड ज्वैलर्स का भव्य उद्घाटन, ग्राहकों में दिखा उत्साह

जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार रेलवे क्रासिंग के पास स्थित अदिति इलेक्ट्रॉनिक एंड ज्वैलर्स शोरूम का भव्य उद्घाटन समारोह बुधवार को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर निवर्तमान विधायिका सुनीता सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया।
शोरूम में उपभोक्ताओं के लिए एक ही छत के नीचे एलजी, सैमसंग, हैवेल्स जैसे प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड्स के उत्पाद उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यहां 18 कैरेट और 22 कैरेट के सोने-चांदी के आकर्षक आभूषणों का भी विशाल संग्रह मौजूद है। शोरूम में मोबाइल, स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, गीजर समेत कई उत्पादों की रेंज देखने को मिली।
उद्घाटन के मौके पर ग्राहकों में खासा उत्साह देखा गया और विशेष ऑफर्स व छूट भी दी गई। शोरूम संचालक राहुल वर्मा ने सभी अतिथियों व ग्राहकों का आभार जताते हुए कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वे क्षेत्रवासियों को गुणवत्तापूर्ण सेवा और उत्पाद उपलब्ध कराएं।