चन्दौली
अज्ञात बदमाशों ने की व्यापारी की हत्या
सकलडीहा (चंदौली)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की लोहे की रॉड व डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, व्यापारी ओमप्रकाश मौर्य सुबह लगभग 5 बजे रोज की तरह टहलने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान तुलसी आश्रम रेलवे क्रॉसिंग से करीब 300 मीटर पूर्व, अमड़ा मार्ग पर उन पर हमला किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही सकलडीहा पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर वारदात की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ घटना स्थल पर जुट गई। लोगों ने बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
Continue Reading
