Connect with us

वाराणसी

अग्रवाल भवन के जीर्णोद्धार में विवेक अग्रवाल ने दिया आर्थिक सहयोग

Published

on

वाराणसी। अग्रवाल भवन, आसभैरव, नीचीबाग के जीर्णोद्धार और आवश्यकतानुसार स्वरूप परिवर्तन के कार्य में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। इस बार भवन के निर्माण हेतु एक अतिरिक्त कमरे के लिए सहयोग राशि प्राप्त हुई है।

यह योगदान प्रमुख व्यवसायी विवेक अग्रवाल ने अपनी पूज्य माता स्वर्गीय उमा अग्रवाल और स्वर्गीय राघव प्रसाद अग्रवाल की पुण्य स्मृति में दिया है। धर्मशाला के जीर्णोद्धार और नए रूप में बदलने का कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस कार्य की सफलता में धर्मशाला विभाग के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल (आर के मार्बल) और मंत्री बृजकमल दास अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

उनकी मेहनत और समर्पण की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। इस महान कार्य में विवेक अग्रवाल जी का सहयोग न केवल भवन के विकास में मील का पत्थर साबित होगा बल्कि यह हमें सभी अग्र बंधुओं को इस कार्य में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित भी करेगा। हमें पूरा विश्वास है कि श्री श्री 1008 महाराज अग्रसेन जी के आदर्श वाक्य “एक रुपया, एक ईंट” के सिद्धांत पर चलकर हम सभी का सहयोग इसे शीघ्र पूर्ण करेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page