वाराणसी
अग्निपथ अभियान के बारे में जागरूक नागरिकों की प्रतिक्रियाए
रिपोर्ट – विशेष संवाददाता मनोकामना सिंह
वाराणसी। भारत सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए चलाई जाने वाली अग्निपथ अभियान के तहत बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा व अन्य राज्यों में बेरोजगार युवाओं में आक्रोश बढ़ रहा है। वह उचित है या अनुचित इस जयदेश समाचार ने वाराणसी के प्रबुद्ध नागरिकों से उनकी प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया।
अग्नीपथ अभियान के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते गंगा सेवा अभियान के भारत प्रमुख राकेश चंद्र पांडे ने कहा कि अग्निपथ अभियान निरर्थक है। इसे लागू करने से बेरोजगार युवाओं को भला नहीं होगा। क्योंकि 4 वर्ष बाद वह किस जगह जाएंगे। भले ही उनको सेना भर्ती के बाद लाखों रुपए मिल जाएगा मगर महंगाई के दौर में कब तक यह अपना परिवार चलाएंगे हम इस अभियान को सार्थक नामांकन विरोध करते हैं।
नगर के प्रख्यात कवि पत्रकार इंद्रजीत तिवारी निर्भिक की प्रतिक्रिया है कि भारत सरकार की अग्निपथ अभियान की योजना सार्थक है। इस सार्थक पहल को रोकने वाले विरोध राजनीति करने वाले अराजक तत्वों को उभार कर अपनी रोटियां सेकने में लगे हैं जो निंदनीय है। सरकार को सुझाव दे रहा हूं कि अग्निपथ अभियान को बराबर चालू रखें साथ ही इसका विरोध कर अवांछित तत्वों को चिन्हित कर उन्हें विधिक सजा दें इस अभियान से युवाओं की सेना में भर्ती का अवसर मिलेगा वह उन्हें रोजी रोजगार भी मिल जाएगा।
लोहता थाना क्षेत्र के मोहल्ला निवासी पूर्व सैनिक भूप चंद्र विश्वकर्मा ने बताया की अग्निपथ अभियान चलाए जाने के पर सार्थक अभिनव पहल है। इसका विरोध हिंसात्मक जैसे पथराव, तोड़फोड़, आगजनी करना कटु निंदनीय है। देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह मातृभूमि की सुरक्षा कर देश का नाम ऊंचा करें। वर्तमान में जो युवा बेरोजगार हैं। उन्हें अग्नीपथ अभियान में लेकर वीर सैनिक चले अपने युवा साथियों को भी प्रेरित करें जैसे चीन, इजराइल आदि देशों में वहां के जन्मे सदस्य को राष्ट्र देश प्रेम का प्रेरणा दी जाती है उसी प्रकार अग्निपथ अभियान सार्थक उद्देश है इस अभियान का स्वागत करते रहे।